सुलतानपुर (एसएनबी)। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पेमापुर में मिड-डे मील में गंभीर लापरवाही के मामले में इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश प्रसाद दुबे को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को विद्यालय में बच्चों को बिना स्वच्छता और उचित व्यवस्था के चूल्हे पर बना भोजन परोसा गया था।
जांच में पाया गया कि भोजन परोसते समय सभी शिक्षक समूह में बैठे हुए थे और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिक्षकों की लापरवाही स्पष्ट रूप से
दिखाई दे रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) उपेंद्र गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक के निलंबन के साथ-साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। इसके अलावा, बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में मिड-डे मील की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई मिड-डे मील योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। अधिकारियों का कहना है स्वास्थ्य और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।