नई दिल्ली, पेटू : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' पहल ने "एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे ज्यादा लोगों के पंजीकरण" के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई है। अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए।
प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' पहल के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं। इसका उद्देश्य 'परीक्षा के मौसम को सकारात्मकता, तैयारी और उद्देश्यपूर्ण सीखने के उत्सव" में बदलना है, जिससे परीक्षाएं तनाव के बजाय प्रोत्साहन का समय बन
पीएम की इस पहल ने एक महीने में सर्वाधिक पंजीकरण के लिए बनाया कीर्तिमान
जाएं। औपचारिक रूप से गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने वाले एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर 'परीक्षा पे चर्चा' को परीक्षाओं के प्रति एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण के रूप में पुनर्परिभाषित किया गया है। 2025 में इसके आठवें संस्करण को सभी मीडिया प्लेटफार्म पर कुल 21 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा।"
प्रधान ने कहा, 'परीक्षा पे चर्चा 2025 में व्यापक भागीदारी समग्र
कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए
और समावेशी शिक्षा के प्रति देश की सामूहिक प्रतिबद्धता और विकसित भारत के दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है।" इस अवसर पर अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'परीक्षा पे चर्चा' को एक अनूठी पहल बताया जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाकर उनके स्वास्थ्य और तनाव-मुक्त शिक्षा को बढ़ावा देती है।
गौरतलब है कि 'परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ संवाद करते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं। स्कूल और कालेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी, 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसका सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।