05 August 2025

एडीएम के स्टेनो ने शिक्षक को दी गालियां


बांदा। एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव के स्टेनो का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो तिंदवारी रोड स्थित एक मिशनरी स्कूल का बताया जा रहा है। इसमें स्टेनो मिशनरी स्कूल के फादर के सामने शिक्षक को गालियां देते और जूता मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, आपका अपना अपडेटमार्ट्स डॉट कॉम ’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।



तिंदवारी रोड स्थित एक मिशनरी इंटर कॉलेज में एडीएम न्यायिक के स्टेनो शाकिर बाबू की पत्नी शिक्षिका थीं। मई में फाइनल एग्जाम के वक्त वह कक्ष से बाहर थीं। निरीक्षण के दौरान कोऑर्डिनेटर ने नकल की आशंका जताते हुए उन्हें फटकार लगाई थी। घर पहुंचकर उन्होंने पति शकिर बाबू को जानकारी दी। इससे तमतमाए शाकिर बाबू मिशनरी स्कूल पहुंचे और शिक्षक को खरी-खोटी सुनाई।


मिशनरी कॉलेज के फादर डेविड जेम्स ने बताया कि शाकिर बाबू की इस हरकत से शिक्षकों में आक्रोश रहा। कॉलेज में व्यवस्था बनाए रखने को उनकी पत्नी से आठ जुलाई को इस्तीफा ले लिया गया था। उधर, कॉलेज के शिक्षकों ने डीएम जे. रीभा से मुलाकात कर वीडियो दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। चर्चा है कि कार्रवाई न होने से नाराज शिक्षकों में से किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में शाकिर बाबू ने कहा कि पत्नी के साथ कॉलेज के शिक्षक ने असंतोषजनक व्यवहार किया है। इसी आवेश में शिक्षक से अभद्रता हो गई। मामला डीएम के संज्ञान में है। उन्हीं के कहने पर कॉलेज से पत्नी का रिजाइन कराया था।

मामला मई का है। संज्ञान में आने पर डीएम ने शाकिर बाबू को फटकार लगाई है। इस पर शाकिर बाबू से कहकर उनकी पत्नी का रिजाइन दिला दिया गया है।

- माया शंकर यादव, एडीएम न्यायिक