स्वार। क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के लिए आया गेहूं लेकर जा रहे अनुदेशक को ई रिक्शा सहित पकड़ लिया। इस दौरान वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामला कोतवाली पहुंचा, जहां अनुदेशक ने कुछ ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर देदी। बीईओ ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो चर्चा का विषय बन गया। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। मंगलवार को एक गांव के ग्रामीणों ने गांव स्थित एक परिषदीय विद्यालय के अनुदेशक को ई-रिक्शा पर एक बोरी गेहूं ले जाते देखा तो शक होने पर उन्होंने पीछा किया। वह ई-रिक्शा का पीछा करते हुए स्वार तक आ पहुंचे और रामपुर मार्ग पर रिक्शा रोक लिया।
रिक्शे में सरकारी मुहर लगा बोरा था, जिसमें गेहूं भरा हुआ बताया गया। ग्रामीणों ने हंगामा किया और बिक्री का आरोप लगाया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया। बाद में अनुदेशक ने कोतवाली पहुंच कर ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर देदी। ग्रामीणों का कहना है कि बिना प्रधानाध्यापक की अनुमति के बिना अनुदेशक राशन नहीं ले जा सकता।
अनुदेशक ने बताया कि बारिश से गेहूं भीग गया था, जिसे सुखाने के लिए ले जाया जा रहा था। बाद में स्कूल ले जाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि वायरल वीडियो देखा गया है, मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।