16 August 2025

68500 MRC सीनियरिटी, सीनियोरिटी अपडेट प्रकरण

 

(68500 MRC सीनियरिटी)



सीनियोरिटी अपडेट प्रकरण


आप में से अनेकों साथियों के सीनियारिटी अपडेट मामले को लेकर कॉल एवम मैसेज है !

आप सभी को अवगत कराना है कि सीनियरिटी बहाली का आदेश कोर्ट से हम सभी के फेवर में हो चुका है !

उसके बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद भी सीनियरिटी के लिए आदेश जारी कर चुके है !

अब केवल सर्विस बुक में सीनियोरिटी अपडेट का कार्य बाकी है !

सीनियोरिटी सर्विस बुक में अपडेट कराने को लेकर टीम अगले हफ़्ते उच्चाधिकारियों से मुलकात करेगी !

उम्मीद है उसी से सर्विस बुक मे सीनियरिटी अपडेट का कार्य हो जाएगा !



उसके बाद यदि आवश्यकता पड़ती है तो ही कोई विधिक कार्य (याचिका फाइल करने संबंधी ) किया जाएगा !

अन्यथा नहीं !


इसलिए तब तक सभी साथी इंतजार करे!


विकास विकल & टीम

विकास विकल

अमित शेखर भारद्वाज