16 August 2025

हाईवे पर सड़क हादसे में शिक्षक नेता की मौत

 


बकेवर। हाईवे पर गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में शिक्षक नेता की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इटावा की ओर जा रही काले रंग की कार ट्रेलर ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक के एक साइड के हिस्से में घुस गई।




 हादसे में कार सवार नीरज राजपूत (45) निवासी ग्राम हजारीपुर, अजीतमल, औरैया की मौत हो गई। चालक ट्रेलर ट्रक लेकर भाग निकला। नीरज राजपूत इंटर कालेज में शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक संघ गुट के अध्यक्ष थे। हादसे के बाद मृतक का फोन पास में ही पड़ा था। पुलिस की जांच के दौरान ही फोन पर कॉल आने नीरज की पहचान हो सकी। पुलिस के मुताबिक नीरज ने दो माह पूर्व पुत्री के जन्मदिन पर कार खरीदी थी। सात साल पहले पहले वह औरैया के जगन्नाथपुरा में प्रधान पद पर निर्वाचित हुए थे। इस दौरान शिक्षक पिता लाल सिंह की मौत के बाद उन्हें शिक्षक की नौकरी मिल गई थी।