16 August 2025

ऐसे भी मास्साब, अपने ही विभाग के मंत्री का नाम न बता सके

 इटावा। बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक महेवा क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसमें शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। निरीक्षण के दौरान एक सहायक अध्यापक से जब प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम पूछा गया तो वह बगले झांकने लगे। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए उक्त शिक्षक को भी नोटिस जारी कर सप्ताह भीतर जवाब मांगा है।



सबसे पहले बीएसए की ओर से प्राथमिक विद्यालय लवेदी प्रथम का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में 28 बच्चों में से 12 बच्चे उपस्थित थे। मिड डे मील में तहरी बनाई गई थी जो मानक के अनुरूप नहीं थी। एक भी छात्र का नवीन नामांकन नहीं किया गया है। इस पर सभी अध्यापकों को नोटिस जारी किया गया।


इसके बाद प्राथमिक विद्यालय लवेदी द्वितीय का निरीक्षण किया तो वहां शिक्षामित्र मीना कुमारी लगभग दो साल से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं जबकि शिक्षक विजय लक्ष्मी निरीक्षण के दिन बिना किसी सूचना की विद्यालय से अनुपस्थित थी। विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम नहीं बता पाए। विद्यालय में तहरी बनी थी इसमें किसी सब्जी का प्रयोग नहीं किया गया था। प्रधानाध्यापक को मिड डे मील गुणवत्ता तथा सहायक अध्यापकों को शैक्षिक गुणवत्ता के संबंध में नोटिस जारी किया गया।

इसके बाद बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय इगुर्री का निरीक्षण किया, तो यहां सहायक अध्यापक अनिल कुमार अवकाश पर चल रही थे। मिड डे मील मानक के आधार पर नहीं बना था व शैक्षिक गुणवत्ता भी सही नहीं थी। जिसके लिए सभी शिक्षकों को नोटिस दिया गया। प्राथमिक विद्यालय महानेपुर के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक तथा एक सहायक अध्यापक अवकाश पर थे।

बच्चे मैदान में खेल थे और अध्यापक एक कमरे में थे। साफ-सफाई भी नहीं थी। इस विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी नोटिस दिया गया है। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, एक सप्ताह में सही जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।