05 August 2025

हेडमास्टर पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, हुई पिटाई: बीएसए ने हेडमास्टर को किया निलंबित

 

कौशाम्बी के मंझनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय खेरवा बरौला का मामला थाने में दी गई तहरीर, बीएसए ने हेडमास्टर को किया निलंबित

मंझनपुर


(कौशाम्बी), एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर छात्र-छात्राओं को सरकारी टैब पर अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप लगे हैं। छात्राओं की शिकायत पर परिजन सोमवार को स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर को स्कूल से बाहर बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की। मामले की जानकारी बीएसए को हुई तो उन्होंने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया। मामले की जांच कराई जा रही है। एक परिजन ने थाने में तहरीर दी है, हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।


मामला मंझनपुर के खेरवा बरौला प्राथमिक विद्यालय का है। सोमवार को अचानक स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के अभिभावक पहुंचे और हेडमास्टर नंदलाल सिंह को स्कूल के बाहर बुलाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे स्कूल में खलबली मच गई।

परिजनों ने बताया कि हेडमास्टर अपने सरकारी टैबलेट पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था। बच्चियों ने घर जाकर इसकी जानकारी दी तो नाराज परिजन आज स्कूल पहुंचे। इस मामले में स्कूल की एक छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि इसके बाद हुई सरकारी टैब की जांच में अश्लील वीडियो देखे जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।