06 August 2025

बीईओ व शिक्षामित्र भिड़े, हाथापाई


हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कस्बा हैदरगढ़ में मुख्य चौराहा पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित जमा करने पहुंचे शिक्षामित्र का बीईओ से विवाद हो गया। बीईओ ने बिना अनुमति कार्यालय पहुंचने पर फटकार लगाई।



जबकि शिक्षामित्र ने वहां मौजूद एक शिक्षक नेता के किसकी अनुमति से कार्यालय में मौजूद रहने के बारे में सवाल पूछ लिया। इसपर भड़के बीईओ द्वारा कार्रवाई की चेतावनी देने पर शिक्षामित्र भड़क उठे। इसके बाद चल रही तकरार हाथापाई में तब्दील हो गई।