सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया। वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 30 दिन के प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दी गई है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि ग्रुप C और नॉन गजेटेड ग्रुप B कर्मचारियों को 2024-25 के लिए 30 दिन की सैलरी के बराबर 'एड-हॉक बोनस' दिया जाएगा। इस बोनस की राशि 6,908 रुपए तय की गई है
।बोनस का कैलकुलेशन कैसे होगा?
बोनस का कैलकुलेशन 7,000 रुपए की मैक्सिमम मंथली सैलरी के आधार पर होगा। उदाहरण के लिए, 30 दिन का बोनस इस तरह निकाला जाएगा ...
7,000 × 30 ÷ 30.4 = 6,907.89 रुपए (राउंड ऑफ 6,908 रुपए)।
बोनस से जुड़ी कुछ खास बातें -
यह बोनस सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 31 मार्च 2025 तक नौकरी में हैं। वहीं इस तारिख से पहले जिन कर्मचारियों ने रिटायरमेंट लिया, इस्तीफा दिया और जिनका निधन हो गया है, वे भी कम से कम 6 महीने की नियमित सेवा पूरी करने के लिए बोनस के हकदार होंगे।
अगर कोई कर्मचारी किसी दूसरी संस्था में डेप्युटेशन पर है, तो बोनस उस संस्था से मिलेगा जहां वे काम कर रहे हैं। बोनस की राशि हमेशा रुपए में राउंड ऑफ की जाएगी।