30 September 2025

विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में रुचि नहीं ले रहे अधिकारी


बेसिक शिक्षा निदेशालय ने दिए प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश



लखनऊ। नए सत्र की शुरुआत के साथ ही बेसिक-माध्यमिक व केजीबीवी के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होनी हैं। किंतु कई जिलों में इसके अनुसार अधिकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करा रहे हैं। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताई है।


उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार उपाध्याय ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को निर्देश दिया है कि नए सत्र में खेलकूद कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत प्रदेश स्तरीय बालक-बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन 30 अक्तूबर तक कराया जाना है। इसके लिए विद्यालय व मंडल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कराया जाए।