*चयन वेतनमान स्पेशल EXCLUSIVE🚩🚩🚩*
`महानिदेशक ,स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा 22 सितम्बर 2025 को समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार....`
*अब चयन वेतनमान की स्वीकृति वर्ष में केवल दो बार — जनवरी और जुलाई में की जाएगी।*👇
(i) *जिन अध्यापकों का कार्यभार ग्रहण तिथि जुलाई से दिसम्बर के बीच आता है, उन्हें चयन वेतनमान आगामी जनवरी में मिलेगा।*
(ii) *जिन अध्यापकों की कार्यभार ग्रहण तिथि जनवरी से जून के बीच आती है, उन्हें चयन वेतनमान आगामी जुलाई में स्वीकृत होगा।*
*ऑनलाइन चयन वेतनमान आदेश महराजगंज का आज 29-09-2025 को जारी हुआ है ,इसमें भी उन्ही का चयन वेतनमान लगा है जिनका जुलाई 25 से पहले का है।*
_`अतः अब चयन वेतनमान जनवरी/जुलाई में ही लगेगा। इसे जल्द लगवाने के लिए किसी को भी एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और समयबद्ध भी।इसलिये ऑनलाइन प्रक्रिया पर भरोसा रखें।`_
आपका शुभचिंतक
निर्भय सिंह,लखनऊ।