उन्नाव। नवाबगंज ब्लॉक के मकूर परिषदीय विद्यालय की शैक्षिक और भौतिक दुर्दशा पर प्रभारी प्रधान शिक्षिका को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया। स्कूल में बच्चों में मूलभूत शिक्षा का भी ज्ञान नहीं दिखा। जांच के दौरान बिना सूचना के स्टॉफ भी गायब मिला। इन तमाम अनियमितताओं पर बीएसए ने कार्रवाई तय की।
बीडीओ व संयुक्त मजिस्ट्रेट शौर्य अरोरा नवाबगंज ने 24 सितंबर को भेजे पत्र में बीएसए को जानकारी दी है। बताया कि विद्यालय की शिकायत मिलने पर अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग से नवाबगंज ब्लाक क्षेत्र में
संचालित कंपोजिट विद्यालय मकूर का स्थलीय निरीक्षण व जांच कराई गई। अवर अभियंता ने आख्या में बताया कि निरीक्षण के समय अनुपेंद्र सिंह यादव शिक्षामित्र व अदनान अहमद सहचर उपस्थित पाए गए। अन्य शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्रों में मूलभूत शिक्षा का भी ज्ञान नहीं मिला। शौचालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा ताला लगाकर उन्हें अपने निजी उपयोग को रखा गया है। ऐसी मनमानी पर शिक्षिका को निलंबित किया। इस अवधि में वह उन्नाव में संबंद्ध रहेंगी।