30 September 2025

नगर कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिए बेसिक शिक्षा कार्यालय के फुटेज, प्रधानाध्यापक के केस से जानलेवा हमले की धारा हटाने की संस्तुति

 

नगर कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिए बेसिक शिक्षा कार्यालय के फुटेज

प्रधानाध्यापक के केस से जानलेवा हमले की धारा हटाने की संस्तुति


महमूदाबाद (सीतापुर): बेसिक शिक्षा अधिकारी और

प्रधानाध्यापक के विवाद में दो जांच समानांतर चल रही है। एक तरफ सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) श्याम किशोर तिवारी विभागीय जांच - कर रहे हैं। वहीं, मारपीट की घटना की पुलिस जांच की कर रही है। इसी क्रम में नगर कोतवाली पुलिस ने बीएसए कार्यालय के सीसीफुटेज कब्जे में ले लिए हैं।


विधि सूत्रों के मुताविक बीएसए प्रधानाध्यापक प्रकरण में विवेचक ज्योति विश्नोई ने अदालत में पूरक रिपोर्ट पेश की है। इसमें प्रधानाध्यापक पर दर्ज मुकदमे से जानलेवा हमला की धारा हटाने की संस्तुति की गई है। कहा गया है कि विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों में यह धारा नहीं बनती।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह और महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र वर्मा के बीच बीएसए कार्यालय में 23 सितंबर को विवाद हो गया था। इसके बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक को जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने मारपीट की घटना की जांच को आगे बढ़ा दिया है। पुलिस ने घटना के दिन के साथ ही प्रधानाध्यापक के बीएसए कार्यालयला आने वाली सभी तिथियों के सीसीफुटेज कब्जे में ले लिए हैं। हालांकि, पुलिस फुटेज के उपयोग को लेकर कुछ भी स्पष्ट बताने में कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज अदालत के समक्ष पेश किए जाएंगे।


OBC महासभा ने की नारेवाजी, सौंपा ज्ञापन

ओबीसी महासभा ने सोमवार को प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी न्यायिक (सदर) अभिनव यादव को ज्ञापन दिया। महासभा के सदस्य आरएमपी इंटर कालेज के सामने आर्मी ग्रास फार्म पर एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां, उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। इसमें बीएसए पर मुकदमा लिखे जाने, सीसीफुटेज को जारी करने आदि मांग रखी। ओबीसी सभा के राष्ट्रीय महासचिव रामनिवास वर्मा, अमरेंद्र सिंह, सुरेश पटेल, अभिजय आदि मौजूद रहे.


एक शिक्षक आए वापस

घटना के बाद प्रावि सुहेला के शिक्षक सुनील कुमार व प्रावि बनवीरपुर के सदगुरू को संबद्ध किया गया था। दोनों शिक्षक मेडकिल पर चले गए थे। ऐसे में बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय पैगरवा के शिक्षक समरेन्द्र, कंजीखेड़ा के एखलाक व शिक्षामित्र अनुराग श्रीवास्तव को नदवा में संबद्ध किया गया, लेकिन ये शिक्षक भी सोमवार को विद्यालय नहीं पहुंचे। उधर, सोमवार सुबह करीब 11 बजे सुनील ने विद्यालय पहुंचकर ज्वाइन कर लिया। बीईओ सीमा सिंह ने बताया कि समरेन्द्र और एखलाक का संबद्धीकरण निरस्त कर दिया गया है।


पुलिस ने बीएसए कार्यालय से सीसीफुटेज कब्जे में लिए है। फुटेज का विशेषज्ञ परीक्षण कर रहे हैं. फुटेज अदालत में भी पेश किए जाएंगे।  

अनूप शुक्ल, नगर कोतवाल. सीतापुर।