फर्रुखाबाद। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी के बाद प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों से जिले में तैनात शिक्षकों का रिकार्ड मांगा है। निर्देश दिए हैं कि सभी बीडीओ वर्ष 2011 से पहले व उसके बाद नियुक्त हुए शिक्षकों की सूचना उपलब्ध कराएं। जिन शिक्षकों की पांच साल सेवा बची है, उनकी संख्या भी दें।
सुप्रीम कोर्ट के परिणमस्वरूप विद्यालयों में तैनात सभी शिक्षकों के लिए ट्रांसफर अनिवार्य करने के आदेश से विभाग में खलबली मची है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। प्रभारी बीएसए ने 2011 से पहले और 2011 के बाद नियुक्त शिक्षकों का रिकार्ड तैयार करने में लग गया है।
साथ ही जिन शिक्षकों के कार्यकाल के पांच वर्ष बचे हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। मौजूदा समय में विभाग के पास इस तरह का कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। प्रभारी बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है। (संवाद)