05 September 2025

नाराजगी: परिषदीय अध्यापक आज नहीं मनाएंगे शिक्षक दिवस


प्रयागराज,  सुप्रीम कोर्ट के TET की अनिवार्यता संबंधी हालिया आदेश से दुखी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है। संघ की प्रयागराज शाखा की गुरुवार को शिक्षक भवन सायं मुलाकात में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सर्वाच्च न्यायालय के आदेश से देशभर में 10 लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है। यदि इस आदेश को निजी नौकरी पर लागू किया गया तो इससे प्रभावित शिक्षकों की संभावित संख्या करोड़ों में होगी। 



इस निर्णय से शिक्षक दुखी एवं चिंतित हैं। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों के साथ न्याय की घोषणा करने की कृपा करें। आपकी घोषणा ही शिक्षकों के लिए वास्तविक सम्मान होगी। बैठक में शिव बहादुर सिंह, मनीष तिवारी, मिस्रु अहमद, अमर कुमार, डॉ. हर्षिता यादव, राजेश मौर्य, राजन कुमार, बब्बर आलम, हरिक कुमार जटेला, एसपी सिंह, अरुण श्रीवास्तव, सुबेदार सिंह, रती राम, वीवी नारायण द्विवेदी, मुकुल त्रिपाठी, कैलाश शुक्ला, अतुल सिंह, दिनेश मिश्रा, मनीष कुमार, शिवम यादव, अक्षयमूल्य, अनुराग पांडेय आदि मौजूद रहे।