24 October 2025

29 से पूर्वी यूपी में बारिश के आसार

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव की आहट है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 अक्तूबर से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो रहा है।



इसके असर से आगामी 29 अक्तूबर से वाराणसी समेत प्रदेश के पूर्वी - दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है।


पूर्वानुमान है कि आगामी तीन से चार दिनों तक दिन के तापमान में कोई विशेष गिरावट के आसार नहीं है। वहीं 24 अक्तूबर से पूर्वा हवाओं के मद्धिम पड़ने से अगले चार दिनों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है। बृहस्पतिवार को तराई इलाकों में बादलों की आवाजाही रही।