लखनऊ। प्रदेशभर के माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही कैरियर काउंसिलिंग सत्र के सहारे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों में नियमित सत्र आयोजित किए जाएंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिलों के डीआईओएस को भेजे निर्देश में कहा है कि इससे छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने में मदद मिलेगी।

