प्रयागराज : प्रदेश भर के माध्यमिक विद्यालयों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों से जुड़ा लेखा-जोखा रखने वाला शिक्षा निदेशालय इन दिनों कनिष्ठ सहायकों की कमी से जुझ रहा है। कनिष्ठ सहायक के 151 पदों में सभी रिक्त हैं। जो दो-चार कनिष्ठ सहायक कार्यरत हैं, वह मृतक आश्रित श्रेणी में नियुक्त हुए हैं, जिनका स्थायी होना शेष है। 2018 की भर्ती में नियुक्त हुए कनिष्ठ सहायक नियमानुसार पांच वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नत होकर वरिष्ठ सहायक बन गए, जिससे कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हो गए। इससे निदेशालय में एक-एक कर्मचारी पर तीन से चार पटल तक का काम है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है।
वर्ष 2021 में 121 कनिष्ठ सहायकों का अधियाचन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा गया था, जिसके सापेक्ष अगस्त 2023 में विज्ञापन जारी कर भर्ती के लिए आवेदन लिए गए। यह भर्ती अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। इस बीच अन्य कनिष्ठ सहायक भी पदोन्नत हो गए। इस तरह वर्ष 2018 के बाद से भर्ती नहीं होने पर धीरे-धीरे पद रिक्त होते गए। वर्तमान में स्थिति है कि एक-एक कर्मचारी पर दो से तीन मंडल का काम है। वर्ष 2023 में जो व भर्ती विज्ञापन जारी हुआ, उसकी लिखित परीक्षा कराई जा चुकी है। है इसमें सफल अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा 23 नवंबर से प्रस्तावित है। इसके बाद अभिलेख सत्यापन कराकर चयन पूर्ण होने पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। भर्ती पूरी होने के बाद शिक्षा प्र निदेशालय में कर्मचारियों की कमी के पूरी होगी, लेकिन सभी पद नहीं भरे जा सकेंगे।

