लखनऊ। शिक्षक संघर्ष मोर्चा 25 से 31 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बैठक कर शिक्षक आंदोलन को धार देगा। मोर्चे के राष्ट्रीय सह संयोजक अनिल यादव ने बताया की मोर्चा 24 नवंबर को दिल्ली प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शिक्षकों पर अनिवार्य टीईटी लागू करने के आदेश के खिलाफ शिक्षकों को आंदोलन पर जाना पड़ रहा है, टीईटी लागू होने से यूपी में लगभग 1,86,000 शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं।

