24 October 2025

‘नई चेक निपटान प्रणाली में कुछ शुरुआती समस्याएं’


नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई)ने गुरुवार को कहा कि चंद घंटों में भुगतान सुनिश्चित करने वाली नई चेक निपटान प्रणाली के संचालन में अभी कुछ शुरुआती समस्याएं देखी जा रही हैं।



आरबीआई ने चार अक्टूबर को चेकों के बैच के बजाय कुछ घंटों में ही चेक निपटान के लिए एक सतत निपटान प्रणाली शुरू की थी। इस बदलाव ने दो कार्यदिवसों में चेक के निपटान चक्र को एक नई एवं त्वरित प्रक्रिया से बदल दिया है। नई प्रणाली के तहत चेक जमा किए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही उनका निपटान कर दिया जाएगा।


एनपीसीआई ने बयान में कहा, 'चार अक्टूबर से अब तक हमने केंद्रीय प्रणाली के माध्यम से 3,01,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 2.56 करोड़ उपकरणों का सकारात्मक निपटान सुनिश्चित किया है।'