24 October 2025

कोई किन्तु-परन्तु नहीं✍️शिक्षक संघ अपना प्रयास आपको टेट से छूट दिलाने के लिए कर ही रहा है,आप भी संघ का साथ दें🔔लेकिन UPTET/CTET की तैयारी करते हुए...*

 *कोई किन्तु-परन्तु नहीं*


*शिक्षक संघ अपना प्रयास आपको टेट से छूट दिलाने के लिए कर ही रहा है,आप भी संघ का साथ दें*


*लेकिन UPTET/CTET की तैयारी करते हुए...*


*क्योंकि*


`जिन RTE एक्ट के क्रियान्वयन के पूर्व नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के मन में संदेह था कि उनके पास टीईटी परीक्षा में प्रतिभाग करने की आवश्यक न्यूनतम योग्यता नहीं है तो आंध्र प्रदेश सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सेवारत शिक्षक शिक्षिकाओं को टीईटी में प्रतिभाग करने के लिए न्यूनतम योग्यता से ढील दे दिया है।`


*1 से 5 पढ़ा रहे हों तो प्राथमिक टेट की तैयारी करें..*

*6 से 8 पढ़ा रहे तो जूनियर टेट की तैयारी करें..*

*यदि पदोन्नत होकर जूनियर में जाना चाहें तो जूनियर टेट की तैयारी करें.*


आपका शुभचिंतक