20 October 2025

रक्षामंत्री से टीईटी से राहत दिलाने की मांग

 


लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिला। शिक्षकों ने उनसे टीईटी और पुरानी पेंशन मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की।



एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने टीईटी के मुद्दे पर बताया कि जबसे सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है, सैकड़ों शिक्षक तनाव में हैं। उनको इस ट्रॉमा से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए क्योंकि केंद्र चाहे तो इस मुद्दे को सुलझा सकता है। रक्षामंत्री ने इस मामले में शिक्षामंत्री से वार्ता का आश्वासन दिया।


इसी तरह 1 अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित व अधिसूचित पदों पर नियुक्त हुए शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 70 हजार शिक्षको के पुरानी पेंशन देने की




सदन में घोषणा की थी। इस पर रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही। महामंत्री आशुतोष मिश्र और प्रदेश सचिव लल्ली सिंह ने शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश देने का मुद्दा उठाया। रक्षा मंत्री ने इसको निस्तारित करने के लिए आश्वस्त किया।


प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष आरके वर्मा और महामंत्री आरके निगम ने किया। प्रतिनिधिमंडल में नागेन्द्र भूषण पांडेय, आशुतोष मिश्र आदि उपस्थित थे।