20 October 2025

बेसिक विभाग : बच्चों के लिए तिथि भोजन में समुदाय की रुचि नही

 


प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षाएक से आठ तक के बच्चों को पीएम पोषण योजना के तहत तिथि भोजन में समुदायने रुचि ही नहीं ली। शासन ने 19 दिसम्बर 2022 को तिथि भोजन की अनुमति दी थी लेकिन योजना ठंडे बस्ते में पड़ी रही। इस साल 21 अप्रैल को बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को तिथि भोजन के लिए निर्देशित किया लेकिन उसके बाद से अब तक एक भी स्कूल में तिथि भोजन नहीं कराया जा सका है।


छात्रों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 'तिथि भोजन'


विद्यालय के किचेन/परिसर में ही तैयार करने के आदेश हैं। किसी भी स्थिति में बाहर पकाया हुआ भोजन विद्यालय में वितरित नहीं होगा और भोजन का मेन्यू प्रधान, अध्यापक/विद्यालय समिति (एसएमसी) के सदस्य तय करते हैं। जो व्यक्ति बच्चों को भोजन कराएगा वह स्वयं भी उपस्थित होकर भोजन ग्रहण करेगा। तला हुआ भोजन जैसे पूड़ी-पराठा एवं पकौड़ी या जिनको तेल में तलने की आवश्यकता होगी नहीं दिया जाएगा। बीएसए देवव्रत सिंह ने 16 अक्तूबर को सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है। निर्देशित किया है कि 'तिथि भोजन' का संचालन स्कूलों में अनिवार्य रूप से कराया जाए।