20 October 2025

बायोमीट्रिक हाजिरी और ऑनलाइन छुट्टी के आदेश

 

बायोमीट्रिक हाजिरी और ऑनलाइन छुट्टी के आदेश

सचिव ने उच्च शिक्षा निदेशालय में बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने को कहा गया है। अनुभागों तक आसानी से पहुंचने के लिए साइन बोर्ड लगाने और संबंधित कर्मचारियों के नाम लिखने के आदेश दिए हैं।



आशुलिपिकों के भी स्थानान्तरण के आदेश


कार्यवृत्त के अनुसार आशुलिपिक वर्ग में कौन कितने वर्ष से किस सीट पर तैनात है इसका विवरण नहीं दिया गया है। यदि आशुलिपिक वर्ग को पटल परिवर्तन से शासनादेश ने कोई छूट नहीं दी हो तो इनका भी पटल परिवर्तन किया जाए। संबंद्धीकरण को पूरी तरह खत्म किया जाए और इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।