17 November 2025

"टेट अनिवार्यता केस यूटा, उत्तर प्रदेश: सुनवाई स्थगित, अब 24 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई

 

*मित्रों अपने टेट अनिवार्यता केस में यूटा, उत्तर प्रदेश केस की सुनवाई आज मात्र 17 मिनट ही चल पाई, सुनवाई पूरी नहीं हो पाई,कोई जजमेंट पास नहीं किया गया।जजों ने सभी पक्षों को सुनकर, एनसीटीई द्वारा कुछ क्लैरीफिकेशन एफीडेविट के लिए कुछ समय दिये जाने की मांग किए जाने के कारण,केस को एक सप्ताह बाद आगामी 24 नवंबर को पुनः सुनवाई के लिए लगा दिया गया है।