*रायबरेली : शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय तबादला कराने की मांग की ।*
*वरिष्ठता के आधार पर हो अंतर्जनपदीय स्थानांतरण - अनुराग द्विवेदी*
*साभार : दैनिक हिंदुस्तान दिनांक 17 नवंबर 2025*
रायबरेली,
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण चाहने वाले परिषदीय शिक्षकों की बैठक विकास भवन के प्रांगण में हुई।
शिक्षक नेता अनुराग द्विवेदी ने प्रमुखता से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए वरिष्ठता के आधार पर स्थाई नीति बननी चाहिए। शिक्षकों को आज 10 वर्षों से अधिक का समय हो गया है इसके बाबजूद उनके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नही हुआ। इसकी मुख्य वजह अनियमित भारांक नीति है। जिससे दो वर्ष की सेवा वाले शिक्षकों का तो स्थानांतरण हो जाता है, लेकिन 10 वर्ष वाले शिक्षक स्थानांतरण से वंचित रह जाते है।
शिक्षक नेता संजीव सोनी ने बताया कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी ।
शिक्षक नेता नितिन सोनी ने कहा कि हमारी मांग है कि इसी शीतकालीन अवकाश में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की नीति जारी कर शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाएं। शिक्षक नेता राहुल द्विवेदी ने भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए शासन को ज्ञापन प्रेषित करने की बात कही।

