17 November 2025

डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से 'निपुण विद्यालय आकलन' कराये जाने के संबंध में।

 

डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से 'निपुण विद्यालय आकलन' कराये जाने के संबंध में

*समस्त AD (Basic), प्राचार्य DIET, BSA, BEO एवम् DCT कृपया ध्यान दें-*

 संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि डी. एल. एड. प्रशिक्षुओं के माध्यम से *माह दिसम्बर, 2025 तथा फरवरी, 2026 में 'निपुण विद्यालय आकलन' कराए जाने के संबंध में है* । विद्यालयों की सूची एवम पत्र मेल के माध्यम से प्रेषित किया गया है।

तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि संलग्न निर्देशानुसार समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

*आज्ञा से* 
*महानिदेशक* 
*स्कूल शिक्षा,उत्तर प्रदेश।*