उन्नाव, । प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव सानी की सहायक अध्यापिका की शनिवार को तीन रसोइयों से मारपीट हो गई। शिक्षिका ने एक रसोइया को बाल पकड़कर गिरा दिया। हालांकि रसोइया ने भी शिक्षिका के बाल पकड़ लिए।
पीछे एक रसोइया डंडा लेकर खड़ी हो गई। इसका वीडियो वायरल होने पर बीईओ की जांच के बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले की जांच करने पहुंचे बीईओ सुरेश सिंह ने बताया कि मिड-डे मील को लेकर सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव की रसोइया प्रज्ञा से बहस हो गई। दो अन्य रसोइया मंजू और लक्ष्मी भी पहुंच गईं। बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई पर आ गई।



