02 November 2025

''स्कूल में छात्रों को सुनवाई कुरान की आयत, नोटिस जारी

हापुड़ : सरवनी गांव में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सरकारी स्कूल में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र के माध्यम से अन्य छात्रों को कुरान की आयत के बारे में जानकारी दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग ने वहां के शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है। यह प्रदेश सरकार में स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कुमार कश्यप का गांव है।

कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद एक शिक्षक ने बच्चों के बीच बैठे एक छात्र को अपने पास बुलाया तथा कुरान से संबंधित कुछ दृष्टांत सुनाने को कहा। बच्चे ने भी बेहिचक कुरान से संबंधित आयत को अन्य छात्रों को सुनाया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया। सरकारी विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम देख विभाग में भी अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों से जानकारी की गई तो अधिकांश शिक्षकों ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। बीएसए, रीतु तोमर ने बताया कि इस संबंध में एक वीडियो विभाग के पास मिला है। इसमें एक बच्चा कुरान से संबंधित कुछ चीजें सुना रहा है। इसको लेकर विभाग द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य के कारण बताते नोटिस जारी कर दिया गया है।''