02 November 2025

खेलकूद में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया दमखम

 

Agra : अमांपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत अर्जुनपुर नौआबाद की खेलकूद प्रतियोगिताएं प्राथमिक विद्यालय में हुईं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया।




 अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। खेलकूद के दौरान 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में आर्यन, कुलाल, शेखर, 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में कुनाल, शेखर, अंकुश, 200 मीटर दौड़ में अभिषेक, शेखर, अंकुश, 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में देवांशी, जाह्नवी, जमुना, 100 मीटर दौड़ में देवांशी, सलोनी, करिश्मा, 200 मीटर दौड़ में रोशनी, करिश्मा, नंदनी, लंबी कूद प्राथमिक बालक वर्ग में यश प्रताप, अभिषेक, आर्यन, लंबी कूद प्राथमिक बालिका वर्ग में चांदनी, शिवानी, गौरी, जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में पूरन, डोरी लाल, पारस, 200 मीटर दौड़ में पूरन, अंकुर, डोरी लाल, 400 मीटर दौड़ में संजीव, हरिओम, अंकुश, 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में चंद्रकांता, प्रार्थना, काजल, 200 मीटर दौड़ में प्रार्थना, चंद्रकांता, काजल, 400 मीटर दौड़ में प्रार्थना, आरजू, अंजू, लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में राज, संजीव, डोरी लाल, लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में चंद्राकांता, आरजू, प्रार्थना क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।



कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में नौगांव विजेता, अर्जुनपुर नौआबाद उपविजेता, कबड्डी प्राथमिक बालिका वर्ग में विजेता सेमरा मोर्चा, उपविजेता शाहपुर रहे। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता नगला मेहरजी, उपविजेता अर्जुनपुर नौआबाद, जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में विजेता नगला महरजी, उपविजेता अर्जुनपुर नौआबाद रहे। विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भगवान सिंह, आनंद प्रकाश मिश्रा, विभय प्रताप सिंह, विनोद कुमार, ख्याति, रानी, मोरध्वज, रवि परिहार, विनय कुमार, धीरेंद्र सोलंकी, जय प्रकाश, रवि कुमार, ब्रजवाला, अरविंद कुमार, अनुज प्रताप, अमित चौहान, सुनील कुमार, देवेश मित्तल मौजूद रहे।