लखनऊ। पिछले साल संस्थानों की गलती से छूटे 5.87 लाख छात्रों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। छात्रवृत्ति पोर्टल पर पिछले तीन दिनों से आवेदन नहीं हो पा रहा। किसी विद्यार्थी का फॉर्म सबमिट नहीं हो रहा, तो कोई प्रिंटआउट नहीं निकाल पा रहा। समाज कल्याण विभाग में उच्च स्तर पर विद्यार्थियों को राहत देने के लिए समय-सीमा बढ़ाने पर मंथन किया जा रहा है।
बीते शैक्षिक सत्र 2024-25 के ऐसे विद्यार्थी जो संस्थानों की गलती के कारण छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए थे, शासन के निर्देश पर उनसे छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन मांगे गए थे। शुक्रवार को आवेदन फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन था। विद्यार्थी scholership.up.gov.in पर लगातार सर्च करते रहे, लेकिन काम नहीं बना पाया।

