एक खबर प्रसारित हों रही है कि विद्यालय समय ऑनलाइन हाज़िरी कों देखते हुए 10 बजे का हों सकता है। ये पूर्णतः अव्यवहारिक होगा। क्योंकि अवकाश फिर 4 बजे करेंगें।
बेहतर रहे विद्यालय समय 9 से 3 ही रहे और 10 बजे तक उपस्थित रहने की छूट हों।
पर एक घंटे की ये छूट हम ऐसे भी नहीँ मांग रहे । आप ये नोटिस करते रहे हैँ कि 9 बजे के बाद कितने शिक्षक कितना लेट हों रहे ताकि उसी के अनुरूप उनके साथ व्यवहार हों। क्योंकि एक दो दिन घटना छोड़ दें तो हम लोग 9 बजे से पहले ही विद्यालय पहुँच रहे।
बाकी हाफ cl और el की सुविधा भी दी जाए 🙏🏻

