रायबरेली,। करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में एक निजी स्कूल के शिक्षक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ किए जाने का गांव के लोग आरोप लगा रहे है। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता हैै।
करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में एक निजी स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से उसके गांव मिलने गया था। आरोप है कि शिक्षक छात्रा से आए दिन छेड़छाड़ करता था, लेकिन छात्रा परिजनों को नहीं बताती थी। छात्रा से मिलने गए शिक्षक को परिजनों ने पकड़ लिया और उसे बिजली के खंभे से रस्सी से बांध दिया। खंभे से बंधे शिक्षक की छात्रा के परिजनों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद मामले में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे शांतिभंग में पाबंद किया गया था। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के बाद पुलिस की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया।

