कन्नौज : सहायक अध्यापक की ड्यूटी कटाने के बाद शिक्षामित्र की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई। लेखपाल ने ड्यूटी के लिए मोबाइल फोन पर काल की तो शिक्षामित्र ने अमर्यता कर पीटने की चेतावनी दी। 10 मिनट बाद तिवारी तहसील पहुंचकर शिक्षामित्र ने लेखपाल को तमाचा जड़ दिया।
शनिवार को तहसील सभागार में किनियर ग्राम पंचायत के लेखपाल अमित राजपूत पंचायत चुनाव को लेकर काम कर रहे थे। तभी कंचन तोमर ने पहुंचकर उनको तमाचा मारा। कंचन ने बताया कि वह प्राथमिक स्कूल हंसूपुर में शिक्षामित्र हैं। विद्यालय की सहायक अध्यापक पूनम दुबे की बीएलओ ड्यूटी काटकर जबरन उनकी ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने लेखपाल पर अमर्यता करने का आरोप लगाया। लेखपाल ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से बीएलओ ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी करने के लिए दोपहर में कंचन को फोन किया तो अमर्यता की। लेखपाल ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।''

