गहरौली। खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बांधुर बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक की गैर हाजिरी लगा दी। जबकि तैनात अध्यापक मुस्कुरा में एसआईआर के फार्म लेने गया हुआ था। इस पर बीएलओ की डयूटी कर रहे शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया।
ब्लाक कार्यालय में गणना प्रपत्र वितरण कराने पहुंचे तहसीलदार सत्य प्रकाश वर्मा से बीएलओ की डयूटी कर रहे शिक्षकों ने भेंट की। इस दौरान उन्हें उप जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया। बताया कि गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किए जाने पर बांधुर बुजुर्ग में तैनात अध्यापक रविशंकर पटेल की अनुपस्थिति लगा दी। शिक्षकों ने बताया कि वहां तैनात अध्यापक मुस्कुरा में एसआईआर के फार्म लेने के लिए गया हुआ था। शिक्षक आनंद कुमार, सुरेश चंद्र, बालेंद्र कुमार, रविंद्र, मुकेश कुमार आदि ने मांग की है कि जब तक उनसे एसआरआई का काम लिया जा रहा है तब तक के लिए स्कूल के कार्य से मुक्त कराया जाए। खंड विकास अधिकारी की ओर से की गई कार्रवाई पर नाराजगी भी व्यक्त की है।
बीएलओ को दिए गए गणना प्रपत्र
निर्वाचन आयोग द्वारा चार नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) में मुस्करा विकासखंड में शुक्रवार को गणना प्रपत्र वितरण हुआ। ब्लाक क्षेत्र में 97 शिक्षकों को बूथ लेवल अधिकारी बनाया गया। शुक्रवार को इन सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र सौंपे गए। एडीओ पंचायत ताज मोहम्मद ने बताया कि कुछ बीएलओ को गणना प्रपत्र नहीं मिल पाए, उन्हें शाम तक प्रपत्र दिए जाएंगे।
