सुविधा : नए आधार ऐप से क्यूआर कोड दिखाकर विवरण साझा कर सकेंगे
नई दिल्ली, । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने नया आधार ऐप लॉन्च किया गया है। यह पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इसमें फेस ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक लॉक जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसकी मदद से क्यूआर कोड दिखाकर अपना आधार विवरण साझा किया जा सकेगा। साथ ही एक ही फोन में पांच आधार विवरण सुरक्षित किए जा सकते हैं।
प्राधिकरण के अनुसार, इस ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन उपयोगकर्ता दोनों इंस्टॉल कर सकते हैं। यह कई भाषाओं में उपलब्ध होगा। नया ऐप आधार की जानकारी डिजिटल प्रारूप में रखने की सुविधा देगा। इससे हर जगह आधार कार्ड की कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी। हालांकि, आधार धारक पहले से ही पीडीएफ प्रारूप या डिजीलॉकर के माध्यम से इसे रख सकते हैं, लेकिन नया ऐप उपयोगकर्ता को अपनी जानकारी साझा करने का पूरा नियंत्रण देता है।
पुराने ऐप से अलग कैसे: इससे पहले उपयोगकर्ता पुराना mAadhaar ऐप इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन इसमें कुछ सुविधाएं मौजूद नहीं थी। इनमें डिजिटल कार्ड डाउनलोड करना, पीवीसी कार्ड के लिए अनुरोध भेजना, ईमेल और मोबाइल सत्यापित करना व वर्चुअल आईडी जनरेट करना शामिल है।
ऐसे करें इस्तेमाल
● सबसे पहले स्टोर या ऐप स्टोर से Aadhaar App डाउनलोड करें।
● पसंदीदा भाषा चुनें और 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। ऐप आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजने के लिए कहेगा।
● ओटीपी करने के बाद चेहरे का सत्यापन करने के लिए कहा जाएगा। इसे पूरा करने के बाद छह अंकों का पासवर्ड दर्ज करें।
● इसके बाद ऐप के प्रोफाइल पेज पर आपका आधार कार्ड देख दिख जाएगा।

