11 November 2025

‘शिक्षक बचाओ महारैली’ की तैयारी

लखनऊ। पहली सितंबर 2025 को टीईटी अनिवार्यता के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश को लेकर शिक्षकों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। अधिकांश शिक्षक संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा कर दी गई। दूसरी तरफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए दिल्ली धरने के साथ-साथ संसद मार्च की भी घोषणा कर दी है।


संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडेय ने प्रादेशिक,जिलाध्यक्ष मंत्री को पत्र जारी कर कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाने में जुट जाने का आह्वान किया है।