11 November 2025

ऑनलाइन ही देने होंगे प्रायोगिक परीक्षा के अंक



प्रयागराज,। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की समय सारिणी घोषित करने के साथ ही यूपी बोर्ड ने इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी है। बोर्ड ने इस साल इंटर प्रायोगिक परीक्षा के अंक परीक्षकों से ऑनलाइन भरवाने का निर्णय लिया है।



पिछले साल पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अंक भरवाए गए थे। प्रयोग सफल होने पर बोर्ड ने इस साल से केवल ऑनलाइन तरीके से अंक भरवाने का निर्णय लेना होगा। संबंधित परीक्षकों को आवंटित स्कूल के 200 मीटर के अंदर से ही मोबाइल एप के माध्यम से अंक भरने होंगे। इससे बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द तैयार करने में मदद मिलेगी।


29 घंटों में 8759 स्कूलों ने अपलोड की सूचनाएं: बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के लिए 29 घंटे में 8759 स्कूलों ने ऑनलाइन सूचनाएं अपलोड कर दी। रविवार दोपहर 12 बजे तक 7885 स्कूलों ने सूचनाएं दी थी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह की ओर से जिलों को भेजी गई रिपोर्ट के बाद सोमवार को स्कूलों की सक्रियता दिखी।