11 November 2025

आदेश के बाद भी कार्यालयों से नहीं हटाए गए संबद्ध बाबू और कर्मचारी

 

शामली। अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों पर लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी नहीं हटाए गए हैं। जिस कारण जनपद के शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि आदेश को 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। अन्य जनपदों में आदेश के बाद लगाए गए कर्मचारी हटाए जा चुके हैं।




21 अक्तूबर को अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा व स्कूल महानिदेशक को पत्र जारी करते हुए आदेश दिए थे कि शासन की अनुमति के बिना यदि कोई अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी अपने मूल तैनाती के स्थान पर अन्य कहीं संबद्ध किया गया है तो आदेश निरस्त करते हुए उसे उसके मूल स्थान पर भेजा जाए।




वहीं भविष्य में भी शासन की अनुमति के बिना कोई भी कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक को संबद्ध न किया जाए। इसके बाद महानिदेशक स्कूल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 10 दिन के अंदर कार्रवाई पूरी करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए थे।


इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई आदेश न जारी करते हुए जनपद के बीएसए कार्यालय व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी स्कूल व कार्यालयों से संबद्ध करते हुए कार्य लिया जा रहा है। इस कारण शिक्षकों के कई कार्य लंबित पड़े है और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।