21 December 2025

रिक्तियों का ब्योरा न देने पर 37 डीआईओएस को नोटिस

 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पदों का ब्योरा न देने पर 37 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को नोटिस जारी की गई है। इन जिलों को बार-बार पत्र भेजने के बाद भी रिक्त पदों का ब्योरा नहीं भेजा गया। इनके द्वारा जल्द ब्योरा न देने पर कार्रवाई की जाएगी।



एडेड माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 30 हजार और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के 13 हजार पदों में आधे से अधिक खाली हैं।


यहां के डीआईओएस ने नहीं भेजा ब्योरा

वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, पीलीभीत, एटा, कानपुर देहात, बरेली, गोंडा, बरलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, कुशीनगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, रायबरेली, शामली, मुरादाबाद, देवरिया, कौशांबी, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, मैनपुरी, हाथरस, ललितपुर, लखनऊ, उन्नाव, सीतपुर, हरदोई व लखीमपुर खीरी।