21 December 2025

ठंड के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल दो दिन बंद रहेंगे


 मेरठ। शीतलहर और कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने मेरठ में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में 22 और 23 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जिले के सभी परिषदीय, राजकीय, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों व संस्कृत माध्यमिक स्कूलों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का दो दिन का अवकाश रहेगा। इस अवधि में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगे। 24 दिसंबर को विद्यालय यथावत खुलेंगे। संवाद