21 December 2025

वीडियो वायरल: परिषदीय विद्यालय के छात्रों से कार साफ कराने का आरोप

 

प्रयागराज: शिक्षा के मंदिर में बच्चों से पढ़ाई के बजाय निजी काम कराए जाने का आरोप सामने आया है। मांडा ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय में छात्रों से कार साफ कराने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है। ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दोहथा की प्रधानाध्यापक पर छात्रों से निजी कार्य कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। शनिवार को इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें स्कूल की ड्रेस पहने तीन बच्चे विद्यालय गेट के बाहर खड़ी काले रंग की कंपनी की एक कार को कपड़े से साफ करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि updatemarts.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।



बताया जा रहा है कि यह वीडियो मांडा ब्लॉक के दोहथा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो में छात्र जिस कार को साफ करते नजर आ रहे हैं, वह किसकी है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।



विद्यालय के आसपास के लोगों का आरोप है कि स्कूल की प्रधानाध्यापक छवि गुप्ता नियमित रूप से छात्रों से अपनी कार की सफाई कराती हैं। वीडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर शिक्षा विभाग में भी हलचल मच गई है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मांडा नीलम शाक्यवार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।