21 December 2025

दो साल में 6.50 लाख को रोजगार दिलाएंगे: श्रम मंत्री

लखनऊ। श्रम ए‌वं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि दो सालों में 6.50 लाख युवाओं को देश-विदेश में रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने शनिवार को दो वर्षीय कार्ययोजना पर आधारित बैठक में यह जानकारी दी है।


उन्होंने बताया कि श्रम विभाग रोजगार मिशन के तहत देश-विदेश में नौकरी की रिक्तियों के सर्वेक्षण के लिए ईओआई के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों को सूचीबद्ध करेगा। पंजीकृत रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से रिक्तियों का एकीकरण भी कराया जाएगा।