अलीगढ़। धनीपुर ब्लॉक के रहसूपुर विद्यालय में शुक्रवार को अलाव तापने से टोकने पर प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उन्होंने वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे विकास खंड धनीपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) वीरेश सिंह पर रिवॉल्वर तान दी। किसी तरह बीईओ ने मौके से भाग कर अपने को सुरक्षित किया। घटना की शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने आरोपी प्रधानाध्यापक शिव कुमार भारद्वाज को निलंबित कर दिया है। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीईओ प्रधानाध्यापक से 50 हजार रुपये मांग रहे थे

