21 December 2025

आसार: जनवरी में टीईटी मुमकिन नहीं, बैठक में होगा फैसला



प्रयागराज, : 29 और 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) आयोजन मुश्किल नजर नहीं आ रहा है। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार टीईटी को जनवरी में कराना बहुत आसान नहीं लग रहा है। इसके लिए शासन स्तर पर बैठक बुलाई जाएगी। माना जा रहा है कि इसमें अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक के कारण टीईटी निरस्त होने पर एडीजी-चौधरी सत्यानंद के मुताबिक 21 जनवरी 2022 को परीक्षा कराने की बात कही गई थी।



सूत्रों के अनुसार टीईटी की नई तारीखों पर मंथन हो चुका है, लेकिन अभी तक इस पर सहमति नहीं बन सकी है। माना जा रहा है कि 29-30 जनवरी को परीक्षा कराना आसान नहीं होगा। उस समय चुनावी प्रक्रिया जोरों पर होगी। लिखित परीक्षा के लिए शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाना आसान नहीं होगा, साथ ही शिक्षक छात्रों के संघर्ष में भी व्यस्त रहेंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध कराना भी मुश्किल हो सकता है।