📌टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 257 कन्याओं के विवाह में दिया 1 करोड़ 41 लाख रु. का शगुन
आज टीचर सेल्फ केयर टीम जनपद इटावा द्वारा एक आवश्यक बैठक मंडल प्रवक्ता श्री सुनील कुमार यादव जी के मकान पर की गई, जनपद इटावा में कन्यादान योजना का प्रथम सहयोग श्रीमती संतोष कुमारी प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर ब्लाक जसवंत नगर, इटावा को 55000 रूपये का चेक वितरण किया गया!कन्यादान योजना में लाभ लेना एक एछिक योजना है जिला संयोजक एवं म.प्र. सहप्रभारी श्री शौक़ीन सिंह यादव ने बताया कि जिला में जीवनदान योजना से 50 हजार रूपये का लाभ और मृत्युदर में ढाई करोड़ का सहयोग जनपद इटावा को किया जा चुका है जिला संयोजक द्वारा ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से tsct में जुड़ने की अपील की गई। बैठक में जिला कार्यकारणी इटावा से विकास शाक्य जिला प्रवक्ता,हरगोविन्द सिंह जिला सहसंयोजक, राजेन्द्र सिंह जिला आईटीसेल, राव साहब जिला मीडिया प्रभारी ( प्रभार ), मंजू वर्मा जिला सहसंयोजक, ब्रजेश कुमार जिला सहसंयोजक, प्रद्युम्न सिंह जिला सहसंयोजक,नदीम अहमद जिला सहसंयोज, ब्लाक जसवंतनगर से नीरज यादव ब्लाक संयोजक,योगेश, नीरज राजपूत,नूतन अवस्थी ब्लाक प्रवक्ता आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

