08 December 2025

मतदाता सूची में अपात्र या मृतकों के नाम न रहें: योगी

 


● सीएम योगी ने अलीगढ़ में एसआईआर के काम में देरी पर जताई नाराजगी ● मुख्यमंत्री ने टोली बनाकर एसआईआर के काम को करने के निर्देश दिए


सीएम आज मुरादाबाद में भाजपा नेताओं संग बैठक करेंगे

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद में भाजपा नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें मंडल के सभी सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला प्रभारी, अध्यक्ष और मुख्य पदाधिकारी रहेंगे। इस दौरान वह मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर विस्तार से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री यहां करीब एक घंटे रहेंगे। वह सुबह 10.50 पर सर्किट हाउस में उतरेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां से आगरा जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि संगठन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उधर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट है।


सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।


अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि 11 दिसंबर तक पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने के लिए फार्म भरवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अपात्र या मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में न बने रहें। ऐसे नामों को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो गांव में निवास नहीं करता या जिनका देहांत हो चुका है, उनके नाम सूची में बने रहना चुनाव प्रक्रिया के साथ अन्याय है।


मुख्यमंत्री ने मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में देरी पर सख़्त नाराज़गी भी ज़ाहिर की। अलीगढ़ शहर और कोल विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य देरी से शुरू होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समाप्ति में केवल चार दिन शेष हैं। कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए टोली (टीम) बनाकर काम किया जाए। जनप्रतिनिधियों को इसे अत्यधिक गंभीरता के साथ निपटाने का निर्देश दिया, खासकर तब जब इसकी अंतिम समय सीमा करीब है। बैठक से दूर रखे अफसरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक से जोन और कमिश्नर स्तर तक के अफसरों को दूर रखा गया। करीब एक घंटे तक चली बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी ही शामिल हुए।


कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के दर्शन किए: कोटद्वार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए। मंदिर परिसर पहुंचने पर लैंसडौन विधायक, सिद्धबली धाम के महंत दिलीप रावत सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। इन दिनों सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान चल रहा था, जिसके चलते मंदिर समिति ने सीएम को विशेष रूप से दर्शन हेतु आमंत्रित किया था।बताया गया कि बीते दिनों कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के बहनोई का निधन हो गया था, जिसके कारण उनका कोटद्वार आना पूर्व निर्धारित था। शहर पहुंचते ही सीएम योगी सीधे सिद्धबली मंदिर पहुंचे और बाबा सिद्धबली के समक्ष विधिवत दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद सीएम योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और महंत दिलीप रावत के साथ पुराने दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने वार्षिक अनुष्ठान के सफल संचालन पर मंदिर समिति को बधाई भी दी। यूपी के सीएम के आगमन की खबर से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।


लोग उनकी एक झलक पाने को उत्सुक नजर आए।