*CTET स्पेशल*
CTET में आवेदन करने के लिए कई साथी शिक्षक कॉल कर रहे और हमसे इस पर जानकारी करना चाह रहे ,
*तो आज CTET आवेदन पर एक स्पेशल पोस्ट लेकर हम उपस्थित हैं...*
`डीएलएड(BTC)/बीएलएड वाले प्राथमिक और जूनियर दोनों में आवेदन कर सकते हैं..`
बीएड और बीपीएड सेवारत शिक्षक NCTE के ट्विटर हैंडल की पोस्ट को देखने के बाद आवेदन को लेकर बहुत परेशान हैं...
*बीएड और बीपीएड वालों के लिए उचित सलाह👇*❤️
■ *यदि आप जूनियर में सहायक या हेड पद पर हैं तो प्राथमिक में आवेदन का मोह त्याग कर केवल जूनियर CTET के लिए आवेदन करें और किसी भी किन्तु परंतु से बचें।*
■ *यदि आप प्राथमिक में सहायक या हेड पद पर कार्यरत हैं तो आप प्राथमिक और जूनियर दोनों के लिए रिस्क लेते हुए आवेदन अवश्य करें ,क्योंकि आपके पास और कोई ऑप्शन नहीं है।*👇
👉 *प्राथमिक CTET के लिए QUALIFICATION में इंटर+डीएलएड वाला ऑप्शन 2 चुनें और उसके बाद डिग्री इन एजुकेशन ऑप्शन चुनें।*
*बोर्ड या यूनिवर्सिटी में OTHERS ऑप्शन का प्रयोग करें।*
_पूर्णांक और प्राप्तांक आपकी SBTC सर्टिफिकेट पर उपलब्ध नहीं है। पूर्णांक किसी भी जनपद की SBTC अंकतालिका की PDF से भर दें और प्राप्तांक में पूर्णांक का 60 प्रतिशत(प्रथम श्रेणी में सभी पास होते हैं SBTC में) निकालकर भर दें ,कोई समस्या नहीं आएगी।_
लैंग्वेज 1- HINDI
लैंग्वेज 2- ENGLISH/SANSKRIT
चुनें।
*नोट- CTET प्राथमिक में बीएड वाले आवेदन नहीं कर सकते लेकिन SBTC जो की डीएलएड के समकक्ष है ,वे आवेदन तो कर ही सकते हैं*😊❤️
आपका साथी
*निर्भय सिंह,लखनऊ।*

