कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में रविवार सुबह एक महिला अभ्यर्थी अपने अंडरगारमेंट में मोबाइल रखकर पेपर देने पहुंची। कक्ष निरीक्षक को संदेह होने पर उन्होंने दस्ते को सूचित किया। दस्ते ने तलाशी के दौरान महिला अभ्यर्थी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया। महिला से पूछताछ कर उसे चकेरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मूलरूप से जालौन के नंदीगांव निवासी रितु श्रीवास्तव सहायक अध्यापक पद की परीक्षा के लिए रविवार को सुबह की पाली में पहुंची। रितु अपने अंडरगारमेंट में एंड्रॉयड मोबाइल फोन रखकर आई थी। चेकिंग के बाद उसे परीक्षा कक्ष में बैठने को मिला। इधर, परीक्षा शुरू होने के बाद रितु ने छिपकर अंडरगारमेंट से मोबाइल निकालकर प्रश्नपत्र की फोटो खींचनी शुरू की। फिर उसे व्हाट्सएप पर अपने एक रिश्तेदार को भेजा। प्रश्नों के उत्तर व्हाट्सएप पर ही मिलने लगे।
इस पर वह दो से तीन बार बाथरूम गई और मोबाइल निकालकर उत्तरों को अपने हाथ पर लिखकर उन्हें उत्तर पुस्तिका पर लिख रही थी। बार-बार बाथरूम जाने पर कक्ष निरीक्षक को संदेह हुआ तो उन्होंने दस्ते को सूचित किया। दस्ते ने उसकी तलाशी ली तो महिला के अंडरगारमेंट में मोबाइल मिला। कार्रवाई थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक जसवीर कौर की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर महिला अभ्यर्थी से पूछताछ की जा रही है। व्हाट्सएप नंबर की भी जांच कर जवाब बताने वाली की तलाश की जा रही है।

